Ad Unit

बैंक किसे कहते हैं - what is bank

बैंक वहां संस्था है, जो मुद्रा में व्यवसाय करती है। यह एक ऐसा प्रतिष्ठान है। जहां धन का जमा, संरक्षण तथा निर्गमन होता है, तथा ऋण एवं कटौती की सुविधाएं प्रदान की जाती है। और एक स्थान से दूसरे स्थान पर रकम भेजने की व्यवस्था होती है।

देसी बैंकर किसे कहते हैं

देसी बैंकर उस व्यक्ति अथवा फॉर्म को कहते हैं, जो जमा स्वीकार करते हैं। हुंडियो का व्यवसाय करते हैं, एवं ऋण प्रदान करते हैं।

व्यापारिक बैंक किसे कहते हैं

व्यापारिक बैंक का अर्थ उन बैंकों से होता है। जिसकी स्थापना भारतीय कंपनी अधिनियम के अंतर्गत की गई है, और जो सभी साधारण बैंकिंग कार्य को संपन्न करते हैं। जैसे इलाहाबाद बैंक पंजाब नेशनल बैंक आदि।

केंद्रीय सहकारी बैंक किसे कहते हैं

जिला सहकारी बैंक को ही केंद्रीय सरकारी बैंक से नाम से जाना जाता है। इसका कार्य क्षेत्र एक जिला तक ही सीमित रहता है।


Related Posts

Subscribe Our Newsletter