हिमालय से निकलने वाली अधिकांश नदियों में साल भर पानी रहता है। उनमें से अधिकांश बारहमासी नदी हैं क्योंकि बारिश के मौसम में उन्हें बारिश से पानी मिलता है और सर्दियों के मौसम के बाद जब तापमान में वृद्धि होती है तो ग्लेशियरों और पहाड़ों की चोटियों पर जमा बर्फ पिघलने लगती है और यह नदी में पानी का स्रोत बन जाती है।
बारहमासी नदी कौन सी है
जिन नदियों मे साल भर पानी बहता राहत हैं उसे बारहमासी नदिया कहा जाता हैं। भारत की प्रमुख बारहमासी नदिया सिंधु, गंगा और ब्रह्मपुत्र हैं। जिनकी की सहायक नदिया हैं। ये सभी नदिया हिमालय की गोद से निकलती हैं। सिंधु नदी अरब सागर मे गिरती है जबकि गंगा और ब्रह्मपुत्र बंगाल की खाड़ी मे मिलती हैं।