गुजरात का राज्य वृक्ष कौनसा है

बरगद गुजरात राज्य का राजकीय वृक्ष हैं। यह बहुत विशाल होता हैं जिसका जीवन 100 साल से भी अधिक होता हैं। बरगद के पत्ते बड़े होते हैं और इसकी सखाये फैली हुई होती हैं।

बरगद बहुवर्षीय विशाल वृक्ष है। यह एक स्थलीय द्विबीजपत्री एंव सपुष्पक वृक्ष है। इसका तना सीधा एंव कठोर होता है। इसकी शाखाओं से जड़े निकलकर हवा में लटकती हैं तथा बढ़ते हुए धरती के भीतर घुस जाती हैं एंव स्तंभ बन जाती हैं। इन जड़ों को बरोह या प्राप जड़ कहते हैं। 

Related Posts