खगोलशास्त्र में किसी तारे का Habitable zone उस तारे से उतनी दूरी का क्षेत्र होता है जहाँ पृथ्वी जैसा ग्रह अपनी सतह पर द्रव अवस्था में पानी रख पाए और वहाँ पर जीव जीवित रह सकें।
Habitable zone किसे कहते है |
अगर ग्रह तारे की परिक्रमा Goldilock zone क्षेत्र से अधिक पास है तो सम्भावना यह है की उस पर पानी उबल कर ख़त्म हो जाएगा और उस ग्रह के वातावरण का तापमान भी जीव-जंतुओं के लिए बहुत अधिक गरम होगा।
अगर इसके विपरीत कोई ग्रह अपने तारे के Goldilock zone से ज़्यादा दूरी पर होगा तो उस पर बहुत सर्दी होगी और अगर पानी मौजूद भी हुआ तो सख्त बर्फ़ में जमा हुआ होगा और तारे से मिलने वाला प्रकाश भी शायद इतना कमज़ोर होगा के उसकी उर्जा पौधे जैसे जीवों के लिया काफ़ी नहीं है।