मेमोरी क्या है - memory kya hai

मैमोरी   - यह कम्प्यूटर की स्टोरेज यूनिट है। यह कम्प्यूटर का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इसमें डाटा प्रोग्राम आदि को स्टोर करके रख सकते है। इसकी नापने की साइज के आधार कई यूनिट है।

जैसे - बाईट, किलोबाईट, मेगाबाईट, जिगबाईट, एवं टेकाबाईट इसमें सबसे छोटी यूनिट बाईट एवं बड़ी यूनिट टेकाबाईट  है।

मैमोरी दो प्रकार की  होती है।

1 PRIMARY  MEMORY 

2 SECONDRY  MEMORY 

Primary memory- इस मैमोरी  को मैन मेमोरी भी कहा जाता है। यह दो प्रकार की होती है।

1 RAM 

2 ROM 

RAM ( RANDOM ACCESS MEMORY ) - इसका पूरा नाम  RANDOM ACCESS MEMORY है।इसकी निम्मन विशेषताएं होती है ।इसकी कम्प्यूटर की प्रमुख मैमोरी कहा जाता है । यह अस्थाई मैमोरी होती है।

डाटा कम्प्यूटर बंद होने के पर डिलीट हो जाता है।जिनको पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता है । यह VOLATLE MEMORY कहलाता है । यह दो प्रकार की होती है।

1 SRAM 

2 DRAM 

SRAM ( STATIC RAM ) - मैमोरी में सुचना विधुत मिलने पर स्थाई बनी रहती है। इसको अतिरिक्त परिपथ की आवश्यकता नहीं पड़ती है।यह मैमोरी DRAM  की तुलना में तीव्र कार्य करती है।यह मैमोरी महगी होने के साथ - साथ अधिक मैमोरी के रूप में काम में  नहीं ली जा सकती है।

DRAM (DYNAMIC RAM )  मैमोरी गतिशील होती है। इसमें पावर सप्लाई मिलते रहने पर भी सुचना लिक हो जाती है जिससे इसमें अतिरिक्त रिजनरेटर  सर्किट की आवश्यकता होती है जो सुचना को यथावत बनाये जखता है। यह मैमोरी SRAM की तुलना में धीरे कार्य करती है इस मैमोरी का घनत्व अधिक होता है एवं इनकी कीमत कम होती है।

ROM (READ ONLY MEMORY )- ROM का पूरा नाम READ ONLY MEMORY है। यह कम्प्यूटर की PRIMARY MEMORY होती है |  यह स्थाई मैमोरी होती है। इसमें कम्प्यूटर को स्टार्ट करने वाले प्राथमिक एवं सेटिंग होती है ।यह तीन प्रकार की होती है ।

1 PROM 

2 EPROM 

3 EEPROM 

PROM - इसका पूरा नाम PROGRAMBLE READ ONLY MEMORY है।इस चिप में एक बार पप्रोग्राम स्टोर किया जा सकता है। यदि प्रोग्राम में त्रुटि होने पर उसमे कोई सुधर नहीं किया जा सकता है।

EPROM - इसका पूरा नाम ERASABLE PROGRAMMABLE READ ONLY MEMORY है इस चिप में स्टोर प्टोग्राम में सुधार किया जा सकता था।चिप में सुधर करने के लिए चिप को बोर्ड से निकल क्र पैराबैंगनी के सामने जखा जाता था।

EEPROM - इसका पूरा नाम ELECTRICALLY ERASBLE PROGRMMBLE READ ONLY MEMORY है ।इस चिप में EPROM की समस्या को दूर किया है।  इस चिप में स्टोर प्रोग्राम एवं डाटा में सुधर करने के लिए विधुत का प्रयोग किया गया था।आजकल के मदरबोर्ड में इसी रोम का प्रयोग किया जा रहा है।

Related Posts