विस्तृत कृषि किसे कहते हैं

यह एक नवीन पद्धति है। इस पद्धति में विस्तृत भूखण्ड पर विरल जनसंख्या के कारण मशीनों द्वारा कृषि की जाती है। खेत बड़े-बड़े फार्मों के रूप में होते हैं। कृषि यन्त्रों का अधिक प्रयोग किये जाने के कारण इसे यान्त्रिक कृषि भी कहते हैं । इस प्रकार की कृषि का विकास औद्योगिक क्षेत्रों की खाद्यान्नों की माँग बढ़ने के कारण हुआ है।

विस्तृत कृषि मध्य अक्षांशों में शीतोष्ण कटिबन्धीय घास के मैदानों में की जाती है। यूरेशिया में स्टेपीस, उत्तरी अमेरिका में प्रेयरी, दक्षिणी अमेरिका में पम्पास और आस्ट्रेलिया में डाउन्स प्रमुख क्षेत्र हैं। 


Related Posts