सघन कृषि क्या है

भूमि पर सघन जनसंख्या के कारण अधिक दबाव होता है। अतः उपलब्ध कृषि भूमि की एक-एक इकाई पर अधिक श्रम, पूँजी तथा अन्य सुलभ सभी साधनों का प्रयोग करके अधिकतम उत्पादन एवं अधिक फसलें लेने का प्रयास किया जाता है । इस प्रकार की कृषि को ही सघन या गहन कृषि कहा जाता है।

इसका प्रमुख क्षेत्र मानसूनी प्रदेश है जिनमें जापान, चीन, बांग्लादेश, भारत , फिलीपाइन्स, इण्डोचाइना प्रमुख हैं । इन देशों में सघन जनसंख्या और कृषि भूमि का क्षेत्र सीमित है। विशेषताएँ - इस कृषि में चावल की प्रधानता रहती है ।



Related Posts