छात्रावास में रहने वाले अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए कि वह पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य के नियमों का भी नियमित रूप से पालन करें।
प्रिय भाई प्रवीण,
आशीष!
01.08.2021
विशाल नगर
रायपुर (छ.ग.)
हम सब यहां कुशल से हैं, आशा है तुम भी वहां सकुशल होगे। जीवन में उन्नति के लिए जितना महत्व पढ़ाई का है, उतना ही महत्व शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने का है। यदि तुम स्वस्थ रहोगे तभी पढ़ाई अच्छे से कर सकोगे।
इसके लिए तुम्हें अपने खान-पान वह दैनिक दिनचर्या पर विशेष ध्यान देना होगा। नियमित दूध और फल का सेवन तथा व्यायाम इत्यादि के लिए समय निकालना चाहिए। सुबह या शाम में जब तुम्हें समय मिले तो सैर करना स्वास्थ्य के लिए अति उत्तम है।
मैं आशा करता हूं कि तुम अपनी दिनचर्या में इन बातों का समावेश कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करोगे। यहां सब ठीक है। तुम अपना समाचार देना।
तुम्हारा अग्रज
प्रदीप कुमार
टीप : प्रस्तुत पत्र में जो भी नाम प्रयुक्त किये गए हैं वह उदाहरण के लिए है इसे आप बदल सकते हैं और हाँ इससे भी अच्छा पत्र आप लिख सकते हैं।