कैलाश पर्वत कहां है?

कैलाश पर्वत हिमालय में स्थित हैं। जिसकी ऊंचाई 6,714 मीटर है। यह तिब्बती पठार के पश्चिमी भाग में स्थित है। कैलाश चीन, भारत और नेपाल की सीमाओं के पश्चिमी क्षेत्र पर है।

कैलाश मानसरोवर झील के करीब स्थित है। जहाँ से चार प्रमुख एशियाई नदियों सिंधु, सतलज, ब्रह्मपुत्र और करनाली नदी का उद्गम होता हैं। कैलाश पर्वत को हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म और जैन धर्म में पवित्र माना जाता है।
Related Posts