इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की विशेषताएं- electronic media ki visheshta

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भाषा की विशेषताओं का संक्षिप्त वर्णन कीजिए। 

वर्तमान आधुनिक युग में दूरदर्शन, रेडियो, दूरभाष, टेलीप्रिंटर, टेलीग्राफ, अंतरिक्ष प्रसार, इंटरनेट, फैक्स, कम्प्यूटर पर प्रयुक्त भाषा एवं सामाजिक माध्यमोंव्हाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम आदि इलेक्ट्रॉनिक संसाधन बातचीत एवं संवाद संप्रेषण के लोकप्रिय माध्यम हैं। बहुत कम वर्णों एवं शब्दों का छोटे से वाक्य में प्रयोग कर अपनी बात संप्रेषित करने का रिवाज सा चल पड़ा है। 

अत्यंत अनौपचारिक भाषा का उपयोग इन माध्यमों पर किया जा रहा है। इन माध्यमों की अपनी-अपनी विशिष्ट शब्दावली होती है। विराम चिह्नों एवं व्याकरण से परे यह भाषा होती है। यह न शुद्ध हिन्दी होती और न शुद्ध अंग्रेजी होती है। इसे चलताऊ भाषा भी कहा जा सकता है। 

अंग्रेजी - हिन्दी मिश्रित इस भाषा को 'हिंग्लिश' भी कह सकते हैं । इलेक्ट्रॉनि मीडिया की भाषा से व्याकरण सम्मत चलन वाली भाषाओं के अस्तित्व पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो गया है।
Related Posts