मशीनी भाषा का उदाहरण-masini bhasa ka udaharan।

मशीनी भाषा ( कम्प्यूटर) का उदाहरण प्रस्तुत कीजिए।

बूट सेक्टर में वायरस - इस श्रेणी के वायरस हार्ड डिस्क या डिस्क प्रचालन प्रणाली की बूट फ्लॉपी के शून्य सेक्टर से अपना संक्रमण फैलाते हैं । यह वायरस हार्ड डिस्क में मौजूद विभाजन सारणी को भी बदल देते हैं । इस श्रेणी के वायरस कम्प्यूटर के प्रारंभ होते ही सबसे पहले प्रोग्राम के स्थान पर स्वयं मेमोरी में स्थापित हो जाते हैं। 

बूट वायरस कम्प्यूटर की मेमोरी में तब भी स्थापित हो सकता है जब किसी भी अन्य डिस्क में (जो बूट डिस्क न हो) कम्प्यूटर को बूट करने का प्रयास करें क्योंकि ऐसी स्थिति में कम्प्यूटर डिस्क शून्य सेक्टर को पढ़ने का प्रयास करेगा और वायरस प्रोग्राम पढ़कर 'नान सिस्टम डिस्क एरर' दिखायेगा । 

बूट वायरस तब तक मेमोरी को प्रभावित करता है जब तक कम्प्यूटर को बंद न कर दिया जाए ।
Related Posts