कच्छ का रण पश्चिमी गुजरात के कच्छ जिले में थार रेगिस्तान में एक दलदली भूमि है। यह भारत में गुजरात और पाकिस्तान में सिंध प्रांत के बीच स्थित है। इसमें लगभग 30,000 वर्ग किमी भूमि शामिल है जिसमें कच्छ का महान रण, कच्छ का छोटा रण और बन्नी घास का मैदान शामिल है।