ओमान की खाड़ी जिसे मकरान की खाड़ी या मकरान का सागर भी कहा जाता है। यह एक खाड़ी है जो अरब सागर को होर्मुज जलडमरूमध्य से जोड़ती है , जो फिर फारस की खाड़ी तक जाती है। इसकी सीमा ईरान और उत्तर में पाकिस्तान , दक्षिण में ओमान और पश्चिम में संयुक्त अरब अमीरात तक फैली हुई हैं।