सिंधु नदी भारत के किस राज्य से गुजरती है?

सिंधु नदी भारत के जम्मू और कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र से होकर गुजरती है। सिंधु नदी मुख्यतः पाकिस्तान से होकर बहती है। यह नदी तिब्बत से निकलती है। फिर लद्दाक और जम्मू कश्मीर से होते हुए पाकिस्तान में प्रवेश करती है। जहां यह सिंधु नदी बेसिन का निर्माण करती है। सिंधु की प्रमुख सहायक नदियाँ, जैसे झेलम, चिनाब, रावी, ब्यास और सतलुज, पाकिस्तान में सिंधु में शामिल होने से पहले भारतीय राज्यों जम्मू और कश्मीर और पंजाब से होकर बहती हैं।

Related Posts