तुंगा नदी कहाँ है?

तुंगा नदी कर्नाटक राज्य की एक नदी है। जिसका उद्गम स्थान गंगामूल नामक स्थान पर वराह पर्वत नामक पहाड़ी है। यहां से नदी कर्नाटक के दो जिलों चिकमगलूर जिले और शिमोगा जिले से होकर बहती है।

यह 147 किमी लंबा है और कर्नाटक के शिमोगा शहर के पास एक छोटे से शहर कुदली में भद्रा नदी में मिल जाता है। इस बिंदु सके बाद इस नदी को तुंगभद्रा कहा जाता है। तुंगभद्रा पूर्व की ओर बहती है और आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी में मिल जाती है।

Related Posts