पशुओं पर आधारित उद्योग के 2 नाम लिखिए

पशुओं पर आधारित उद्योग - पशुओं से अनेक प्रकार के उत्पाद प्राप्त होते हैं, जिन्हें विभिन्न उद्योगों में कच्चा माल के रूप में प्रयुक्त किया जाता है। पशुओं से प्राप्त दूध, खाल, चमड़ा, रेशा, मांस इत्यादि का महत्व सर्वविदित है। प्राचीन काल में पशु उत्पादों पर कुटीर उद्योग चलते थे। 

वर्तमान में दुग्ध उद्योग, चमड़ा उद्योग, ऊनी वस्त्र उद्योग, मांस उद्योग आदि सीधे पशुओं पर निर्भर हैं। दूध से दूध पाउडर, पनीर, बटर बनाये जाते हैं। चमड़े से जूता, चप्पल, थैला, पर्स बनाये जाते हैं। भेड़ों से प्राप्त रेशों का उपयोग ऊनी वस्त्र, कालीन, गलीचा आदि बनाने में होता है।



Related Posts