वनों पर आधारित उद्योगों को बताइए

वनों पर आधारित उद्योग - वन बहुत से ऐसे उत्पादों के स्रोत हैं, जिनका प्रयोग उद्योगों में कच्चे माल की तरह किया जाता है। जैसे कि जड़ी-बूटियाँ, छाल, जड़ें, गोंद, सुपारी आदि महत्वपूर्ण वस्तुएँ प्राप्त होती हैं। 

साथ कागज, खुशबूदार तेल, प्लाई, हार्डबोर्ड, रंग-रोगन, दवाइयाँ आदि बनाने हेतु कच्चा माल प्राप्त होता है। इसके अतिरिक्त आरा मिलें, माचिस उद्योग, नारियल एवं नारियलजटा उद्योग भी बागानों एवं वन उत्पादों पर आश्रित उद्योग हैं। वन पर आधारित उद्योग देश की बहुत बड़ी जनसंख्या को रोजगार प्रदान करता है।


Related Posts